अब घर बैठे इग्नू की इस मोबाइल ऐप से फ्री में पढ़ें और करें एग्ज़ाम्स कि तैयारी

By Career Keeda | Mar 31, 2020

कोरोना वायरस के खतरे की वजह से भारत में 21 दिन का लॉक डाउन है। इस कोरोना वायरस ने छोटे से लेकर बड़े, सभी विभागों को प्रभावित किया है। वहीं इसका असर छात्रों की शिक्षा पर भी दिखा है।  इस संक्रमण से बचने और छात्रों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और इस दौरान जितनी भी परीक्षाएं होनी थी या जो चल रही थी उन सभी को लॉक डाउन तक रद्द कर दिया है। 
 
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), दिल्ली जो विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी मानी जाती है उसने भी छात्रों के स्वास्थ्य और उनकी शिक्षा को लेकर कई बड़े कदम उठाए हैं, जोकि इस प्रकार हैं: 
 
पहला : इग्नू OPENMAT 2020 रजिस्ट्रेशन की डेट 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दी गई है ऐसे में जिन छात्रों ने अभी तक इग्नू ओपनमैट 2020 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट ignouexams.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

दूसरा : कोरोना की वजह से देश में जो लॉकडाउन हुआ है उसकी वजह से इग्नू के वो छात्र जो अपने घर पर बैठे हैं जो पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं या जिन्हें शिक्षा से संबंधित परेशानी आ रही है उनके लिए इग्नू ने ऑनलाइन लेक्चर की व्यवस्था की है।  सभी छात्र इग्नू के ज्ञानवाणी ऐप पर सभी शिक्षकों के लेक्चर मुफ्त में सुन सकते हैं। 
 
मानव संसाधन विकास मंत्रालय और यूजीसी की तरफ से भी यह कहा गया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए जो लॉकडाउन लगाया गया है। उससे घर बैठे छात्रों का समय व्यर्थ ना हो और उनकी पढ़ाई भी ना छूटे इसके लिए उन्होंने कुछ ऐप और वेबसाइट जारी की है जैसे SWAYAM जिस पर स्कूल से लेकर कॉलेज तक के छात्र मुफ्त में स्टडी मटेरियल प्राप्त कर सकते हैं।
सभी यूनिवर्सिटी,कॉलेज को यह निर्देश दिए गये हैं कि वह अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन लर्निंग की सुविधा शुरू करें ताकि छात्र घरों पर इनकी मदद लेकर पढ़ाई कर सकें। 
 
24 मार्च, 2020 को इग्नू ने अपनी वेबसाइट पर छात्रों के लिए एक सूची जारी करते हुए लिंक डाला जिसमें छात्र ऑनलाइन सभी शिक्षकों के लेक्चर ज्ञानवाणी ऐप पर सुन सकते हैं। उनकी वेबसाइट पर भी यह लिंक मौजूद है जिस पर वह ऑनलाइन प्रोग्राम के चलते उससे जुड़ कर पढ़ सकते हैं और इग्नू के यूट्यूब चैनल ई-ज्ञानकोष इग्नू पर इविवि के अधिकांश शिक्षकों ने अपने लेक्चर डालने शुरू कर दिया है। 
 
इग्नू के कुलपति प्रो.नागेश्वर राव ने सभी छात्रों को यह सूचित किया है कि इविवि के अधिकांश शिक्षक अपना लेक्चर इग्नू ज्ञानवाणी पर डाल रहे हैं। इग्नू ज्ञानवाणी, इग्नू का एक शैक्षिक FM रेडियो चैनल है। साथ में ही इग्नू ने अब इसे एक ऐप के रूप में शुरू कर दिया है।
 
जिन छात्रों को घर बैठे पढ़ाई करने में मुश्किल आ रही है या कुछ समझ में नहीं आ रही है तो वह इस ऐप पर या उनके यूट्यूब चैनल (ई ज्ञानकोष इग्नू) पर जाकर  मुफ्त में शिक्षकों के लेक्चर सुन सकते हैं। यदि फिर भी समझ में नहीं आए तो वह शिक्षकों को फोन लगाकर उनकी सहायता ले सकते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यदि छात्रों को अलग से लेक्चर चाहिए तो वह सारे लेक्चर उनके पास पेन ड्राइव में मौजूद है। छात्र पेनड्राइव लाकर उनसे बाद में वह लेक्चर ले सकते हैं। यदि फिर भी छात्रों को किसी प्रकार की मुश्किल या असुविधा हो तो वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से शिक्षकों और छात्रों के बीच सीधा संवाद करा सकते हैं।