जानें क्या हैं इग्नू, जेएनयू और अन्य परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की नई तारीखें

By Career Keeda | May 05, 2020

कोरोना वायरस जिसने पूरी दुनिया को अपने संक्रमण की चपेट में लिया हुआ है। इस वायरस ने विश्व पावर कहे जाने वाले अमेरिका और कई बड़े देशों को अपने आगे नतमस्तक कर दिया है। वहीं भारत में इस संक्रमण का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। भारत में अब तक कुल 42 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और कुल 1300 से ज्यादा जानें जा चुकी जा चुकी हैं। एक राहत की खबर यह भी है कि 11 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं। भारत में 17 मई तक तीसरी बार लॉक डाउन को बढ़ाया गया है। भारत को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है जहां पर कुछ शर्तों के साथ छूट भी दी गई है, जिससे अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट सके। 

इस कोरोना ने बच्चों की शिक्षा को भी काफी हद तक प्रभावित किया है, पर अब सरकार, स्कूल, कॉलेज और शिक्षा संस्थान इससे उबरने के प्रयास कर रहे हैं। 20 मार्च से सभी शिक्षा संस्थान बंद हैं। बच्चे अपने घरों से ही ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान जो परीक्षाएं चल रही थीं या जो होने वाली थीं उन्हें अभी के लिए टाल दिया गया है। कुछ दिन पहले UGC ने बताया कि अब विश्वविद्यालय के टर्मिनल एग्जामिनेशन जुलाई से अगस्त में होंगे, पुराने बच्चों अर्थात जो 2nd इयर और जो 3rd इयर  के बच्चों का नया शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा और जो नए बच्चे थे अर्थात 1st इयर वालों का सत्र 1 सितंबर से शुरू होगा। कोरोना लॉकडाउन में होने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेएनयू, इग्नू पीएचडी और होटल प्रबंधन सहित विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 30 अप्रैल को ट्वीट कर यह जानकारी दी, "राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के महानिदेशक को विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की सलाह दी गई है जिसमें जेएनयू, इग्नू पीएचडी, आईसीएआर परीक्षा, एनसीएचएम जी और प्रबंधन पाठ्यक्रम द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाएं शामिल है"। उन्होंने NTA द्वारा जारी किए गए एक नोटिस को भी ट्वीट करते हुए बताया की NTA ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तारीखों को संशोधित किया है जिसमें जेएनयू, इग्नू पीएचडी और होटल प्रबंधन जैसी परीक्षाएं हैं।
परीक्षाओं में आवेदन फॉर्म भरने के लिए संशोधित और विस्तारित तारीखों की सूची इस प्रकार है:

1.एनटीए द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तिथि 15 मई तक बढ़ा दी गई है।
2.नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट 'जी' के फॉर्म भरने की तारीख भी 15 मई तक बढ़ा दी गई है।
3.इग्नू से पीएचडी और एमबीए के लिए फॉर्म जमा करने की तारीख 30 अप्रैल से बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है।
4.ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट का फॉर्म अब 5 जून तक भरा जा सकता है।
5. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) 2020 प्रवेश परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तिथि 15 मई तक बढ़ा दी गई है।

15 मई के बाद एडमिट कार्ड और परीक्षा की संशोधित तिथियों का उल्लेख www.nta.ac.in वेबसाइट पर अलग से प्रदर्शित की जाएगी।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने CBSE, NIOS और NTA को परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम तैयार करने का भी निर्देश दिया है। इसके साथ ही ऑटोनॉमस बॉडी और NCERT को एक वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर तैयार करने के लिए कहा गया है।
लॉकडाउन के मद्देनजर केंद्र सरकार ने NEET परीक्षाओं को स्थगित करने का भी फैसला लिया है।