सरकार के इस प्रयास से घर बैठे कर सकेंगे छात्र अपनी पढ़ाई, स्वयंप्रभा के 32 चैनलों की है महत्त्वपूर्ण भूमिका

By Career Keeda | May 08, 2020

देशभर में जारी लाॅकडाउन के बाद गृह मंत्रालय के गाइडलाइंस के मुताबिक जरूरी कार्य प्रारंभ हो चुके हैं ऐसे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से भी देश के सभी छात्रों की शिक्षा के चिंताओं को ध्यान में रखते हुए अहम फैसला लिया गया है। जिसके लिए छात्रों के लिए घर बैठे टीवी पर प्रसारण के माध्यम से अध्ययनरत रखने का प्रयास किया जा रहा है।


केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्वयंप्रभा चैनलों के समूह से अनुरोध करते हुए देश के छात्रों की पढ़ाई में आ रहे रुकावटों को दूर करने का प्रयास किया है। स्वयंप्रभा 32 चैनलों का समूह है, जो शैक्षिक प्रसारणों के लिए पूर्व में भी उपयोगी रहा है। इसी बीच देश में लाॅकडाउन की अवधि में स्वयंप्रभा अपनी महती भूमिका अदा करेगा।


केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने इस विषय पर बयान देते हुए कहा है कि 'सरकारी प्रसारण हो जैसे डीटीएच के अतिरिक्त टाटा स्काई एयरटेल जैसे निजी ऑपरेटरों से भी यही निर्देशित करता हूं कि स्वयंप्रभा के सभी चैनलों का प्रसारण अपने केबल से भी करें।' पोखरियाल ने यह बताते हुए खुशी जाहिर की है कि लाॅकडाउन की वजह से शिक्षण प्रसारण में पहले के मुकाबले 5 गुना भीड़ बढ़ गई है, छात्रों की रुचि भी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में नजर आ रही है।


भारत सरकार के दूरदर्शन चैनल में रामायण एवं अन्य पुराने सीरियल्स का दोबारा प्रसारण कराने में सफल रहे चुके सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की ओर से भी निजी ऑपरेटर्स से अपील की गई है कि छात्रों की पढ़ाई के अवरोधों को समाप्त करने में सरकार का सहयोग दें।


स्वयंप्रभा के इन चैनलों से कुछ ऐसे प्रसारित होंगे विकर्षण कार्यक्रम
चैनल 1 से 10 तक क्रमशः भाषा और साहित्य, इतिहास, संस्कृति और दर्शन, सामाजिक विज्ञान, व्यवहार विज्ञान, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान एवं संबंधित विषय, पुस्तकालय विज्ञान, सूचना विज्ञान और संबंधित विषय, कानून, कानूनी अध्ययन, मानव अधिकार और संबंधित विषय, अर्थशास्त्र, वाणिज्य और वित्त का अध्ययन, भौतिक विज्ञान, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और संबंधित विषय, जीवन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, विज्ञान और संबंधित विषय, अप्लाइड साइंसेज, एलाइड फिजिकल एंड केमिकल साइंस और संबंधित विषय। इन सभी कार्यक्रमों का प्रबंधन सीईसी-यूजीसी नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है।

चैनल 11 से 18 तक क्रमशः केमिकल इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान और संबंधित विषय, सिविल इंजीनियरिंग और संबंधित विषय, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग और संबंधित विषय, इंजीनियरिंग विज्ञान और इंजीनियरिंग के लिए सामान्य विषय, सामाजिक विज्ञान और प्रबंधन, मैकेनिकल इंजीनियर संबंधित विषय, गणित, भौतिकी, धातु कर्म और संबंधित विषय इन सभी कार्यक्रमों का प्रबंधन एनपीटीईएल द्वारा किया जा रहा है।

चैनल 19 से 22 तक क्रम से जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, भौतिकी का प्रसारण आईआईटी दिल्ली द्वारा हाई स्कूल के छात्रों के लिए किया जा रहा है। चैनल 23 से 26 तक क्रमशः लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज, कृषि, व्यवसायिक और संबद्ध विज्ञान, ज्ञान दर्शन, राज्य मुक्त विश्वविद्यालय के लिए इग्नू नई दिल्ली द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है। चैनल 27 से 28 में क्रमशः माध्यमिक स्कूल शिक्षा, हायर सेकेंडरी स्कूल एजुकेशन को एनआईओएस, नई दिल्ली द्वारा चलाया जा रहा है।

चैनल 29 में पीजी विषय और योग का प्रबंधन यूजीसी इनफ्लाइब्नेट के द्वारा जारी है। चैनल 30 में ज्ञान अमृत का प्रबंधन एनआईओएस नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। चैनल 31 में NCERT के द्वारा स्कूल और शिक्षक शिक्षा के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। चैनल 32 में शिक्षक शिक्षा के तहत इग्नू के द्वारा इस कार्यक्रम का प्रबंधन किया जा रहा है।