नए एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। लाखों छात्र 9वीं और 11वीं पास करके इस साल बोर्ड क्लासेस में एडमिशन लेंगे। हालांकि अभी 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए आपके पास पूरा साल है। लेकिन आप जितनी जल्दी सही डायरेक्शन में काम करना शुरू करेंगे, साल के आखिरी में आपका रिजल्ट उतना ही शानदार आएगा। क्योंकि बोर्ड एग्जाम जैसे-जैसे पास आता है, स्टूडेंट्स के बीच घबराहट और तनाव बढ़ने लगता है।
शुरुआत से ही करें तैयारी
अगर आपकी तैयारी पहले से रहेगी, तो आपके लिए बिना प्रेशर लिए अच्छा स्कोर प्राप्त कर पाएंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपके साथ कुछ असरदान और आसान टिप्स शेयर कर रहे हैं। स्मार्ट स्टडी के इन हैक्स को फॉलो करने से छात्रों को बोर्ड एग्जाम की तैयारी बिना स्ट्रेस के करने में सहायता मिलेगी।
टाइम मैनेजमेंट
बोर्ड एग्जाम की तैयारी में सबसे ज्यादा जरूरी होता है समय का सही इस्तेमाल करना। कई स्टूडेंट्स पूरे साल पढ़ाई करते हैं, लेकिन फिर भी आखिरी समय में कुछ अधूरा लगता है। इसकी सबसे बड़ी वजह टाइम मैनेजमेंट न कर पाना है। एक्सपर्ट की मानें, तो ऐसा टाइम टेबल बनाना चाहिए, जिससे कि आप शुरू से हर टॉपिक और सबजेक्ट को बराबर समय देने दे सकें। दिन का एक तय शेड्यूल बनाएं और उसको हर हाल में फॉलो करें। वहीं पढ़ाई को आखिरी समय पर टालने की आदत से बचना चाहिए।
महत्वपूर्ण विषयों और चैप्टर्स को पहले निपटाएं
हर सब्जेक्ट में कुछ चैप्टर ज्यादा स्कोरिंग होते हैं और एग्जाम में बार-बार पूछे जाते हैं। इसलिए ऐसे विषयों को पहचानें और उन्हीं पर फोकस करें। इसके लिए आप टॉपिक्स को कठिन, सामान्य और आसान कैटेगरी में बांटे। इससे पढ़ाई करने में आसानी होगी। कठिन सब्जेक्ट को अधिक समय दें और जहां भी अटके, समय रहते अपने टीचर्स से पूछें। यह तरीका समय बचाने के अलावा आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है।
मॉक टेस्ट से करें खुद का मूल्यांकन
बोर्ड एग्जाम की तैयारी कितनी अच्छी है, यह पता करने का सबसे अच्छा तरीका मॉक टेस्ट या प्रीवियस इयर्स के प्रश्न पत्र हल करना है। इससे आपको अपनी स्ट्रेंथ और वीकनेस का पता चलेगा। मॉक टेस्ट देने से असली एग्जाम जैसा माहौल बनता है। साथ ही इससे एग्जाम का डर भी कम होता है। वहीं दिमाग कठिन परिस्थितियों में बेहतर काम करता है। इसलिए प्रयास करें कि ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट उस समय दें, जब आपका बोर्ड एग्जाम होता है, जिससे कि आपकी बायोलॉजिकल क्लॉक भी मैच हो सके।
पुराने और सैंपल पेपर से करें तैयारी
पिछले कुछ सालों के पेपर और मॉक पेपर सॉल्व करना बेहद कारगर स्ट्रेटेजी है। इससे न सिर्फ यह पता चलता है कि किस चैप्टर से कितने सवाल आते हैं, बल्कि आपको उनका नेचर समझने में भी सहायता मिलती है। पुराने और सैंपल पेपर सॉल्व करने की प्रैक्टिस आपकी स्पीड और सटीकता में भी सुधार लाती है। इससे न सिर्फ आपका टाइम बचता है, बल्कि छात्र मेन सब्जेक्ट्स पर भी अधिक फोकस कर पाते हैं।
ये टिप्स भी हैं कमाल
मल्टीटास्किंग से बचें।
क्विक रिवीजन नोट्स जरूर बनाएं।
शांत और व्यवस्थित माहौल में पढ़ाई करें।
किसी काम को टालने की आदत न डालें।
हर दिन जो पढ़ते हैं, उसको थोड़े समय में जरूर दोहराएं।
पढ़ाई में इंट्रेस्ट बनाए रखने के लिए हर कुछ घंटों में छोटा ब्रेक लें।
बोर्ड एग्जाम की तैयारी करना एक चुनौतीपूर्ण दौर साबित हो सकता है। लेकिन अगर आप टाइम मैनेजमेंट, सही रणनीति और पॉजिटिव अप्रोच रखी जाए, तो यह काफी आसान होगा। साथ ही पहले से तैयारी रखेंगे, तो फाइनल एग्जाम में स्ट्रेस फ्री रहेंगे। बता दें कि यहां पर बताए गए टिप्स स्टूडेंट्स को 90% से ज्यादा स्कोर प्राप्त करने में कारगर साबित हो सकती है। इसके साथ ही आप सेल्फ-कॉन्फिडेंस के साथ एग्जाम दें।