राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत 2000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 मई 2025 से किया जाएगा। वहीं फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 300 रुपए फीस ली जाएगी। इसके तहत नॉन टीएसपी क्षेत्रों में पटवारी के 1733 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं टीएसपी क्षेत्रों में 287 पद भरे जाएंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी देने जा रहे हैं।
क्वालिफिकेशन
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना जरूरी है। वहीं उम्मीदवार के पास NIELIT O Level परीक्षा/COPA/कंप्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा/कंप्यूटर एप्लिकेशन/RS-CIT/इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।
एज लिमिट
बता दें कि 18 से 40 साल के उम्र तक के लोग इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी। सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी। बता दें कि आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
रिटन एग्जाम के बेसिस पर
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेरिट लिस्ट के बेसिस पर
फीस
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपए फीस देना होगा। वहीं ओबीसी एनसीएल, एससी और एसटी उम्मीदवारों को 400 रुपए फीस देना होगा।
सैलरी
पे मैट्रिक्स लेवल- 5 के अनुसार
जानिए कैसे करें आवेदन
सबसे पहले RSMSSB की वेबसाइट ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
फिर वन टाइम रजिस्ट्रेशन – OTR का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें।
इस दौरान मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फिर मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और फीस जमा करके फॉर्म को सब्मिट कर दें।
वहीं इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।