करियर में पाना चाहते हैं अपार सफलता तो इन बातों का रखें ध्यान

By Career Keeda | May 07, 2020

हर किसी की चाहत यही होती है कि बेहतर भविष्य के लिए अच्छे करियर का चुनाव कर सफलता की सीढ़ियां फांदकर सुखी जीवन जियें। लेकिन ये प्रतिस्पर्धा का दौर है, ऐसे में अपनी काबिलियत और क्षमताओं की परिकल्पनाओं को आकार देकर बेहतर करियर गढ़ना थोड़ा मुश्किल सा हो गया है। हालांकि यह असंभव बिल्कुल नहीं है, क्योंकि जीतता वही है जो लड़ने की भरपूर कोशिशें करता रहता है। करियर की बेहतरी के लिए जितनी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, उसकी विस्तृत जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से दे रहे हैं।


साॅफ्ट टारगेट कभी ना रखें
पढ़ाई की शुरुआत होने के कुछ वक्त तक करियर की चिंताएं अनिश्चित रहती हैं। लेकिन हायर सेकेंडरी तक पहुंचते ही यह समझ विकसित हो जाती है कि करियर में क्या बनना चाहिए। कभी-कभी तो 12वीं के बाद तक छात्रों का लक्ष्य तय नहीं रहता मजबूरन किसी भी क्षेत्र में प्रवेश लेकर पढ़ाई करने लगते हैं। इसीलिए जरूरी यह होता है कि करियर किस क्षेत्र में बनाना है, पहले से तय कर तैयारी करना चाहिए। वहीं इस बात का ख्याल जरूर रखें कि एक बेटर ऑप्शन के साथ आपका लक्ष्य मजबूत होना क्योंकि 'सॉफ्ट टारगेट' यही कमजोरी करियर के रास्ते में रोड़ा बन सकती है।


धैर्यता की कुंजी रखें साथ
आज काॅम्पिटीशन के दौर में कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी असफलता का मुंह ताकना पड़ता है, लेकिन ऐसे वक्त में धैर्य रखना बहुत जरूरी होता है। करियर में मिलने वाली असफलताओं से सीखने की आवश्यकता होती है कि पिछले प्रयास में कौन सी कमियां रह गई थीं। जिन्हें दूर करके करियर में सफल हुआ जा सकता है। 'मेक एनाॅदर चांस' यानि अपनी अनसक्सेस के बाद खुद को अगले अवसर के लिए तैयार करें।


आत्मविश्वास की निर्भरता होनी जरूरी
आप करियर क्यों बना रहे हैं? यह सोचना छोड़ कर कि किन्हीं फालतू के तथ्यों पर समय गंवाने से बेहतर अपने भीतर छुपी दृढ़ संकल्प शक्ति को पहचानते हुए आत्मविश्वास से ओत-प्रोत रहना अच्छे करियर के लिए जरूरी है। हां इस बात का ध्यान रखें कि अति-आत्मविश्वास भी आपकी सफलता को असफलता में बदल सकता है।


रूचिकर विषयों पर ही ज्यादा ध्यान केंद्रित करें
अगर आप उस विषय को चुन लेते हैं, जिससे किसी भी स्थिति में रुचि नहीं रखते हैं, तो यह आपके लिए बेहद नुकसानदायक चीज होगी। क्योंकि ऐसी मान्यता भी है कि जिस काम में रुचि ना हो वह करना बेकार है। यह शिक्षा क्षेत्रों में भी लागू होता है, जिन विषयों में आप पारंगत हों उन्हें अपना करियर विकल्प बनाने की भरपूर कोशिश करें ताकि अवसादग्रस्त होने से बच सकें।


बेहतर प्लानिंग के साथ तैयारी करें
वैसे तो उपर्युक्त सारे शीर्षक एक बेहतर प्लानिंग में शामिल होते ही हैं लेकिन यह जरूरी है कि इनका पालन भी हो क्योंकि यह पीढ़ी तकनीकी विकास का भोग कर रही है। जिससे व्यस्तता अनावश्यक कामों में ज्यादा देखी जाती है, इसलिए जरूरी है कि टालने वाली नीति से छुटकारा पाकर अपने आगाज को अंजाम तक पहुंचाने का हुनर आना चाहिए।


प्रब्रल इच्छाशक्ति का अभाव नहीं होना चाहिए
कहते हैं कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है लेकिन इसका मतलब करियर से जोड़कर देखें तो इस स्पष्ट होता है कि कुछ रातें जागकर, अथक परिश्रम और प्रबल इच्छाशक्ति के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए गंभीरता से जुट जाएं ताकि कुछ खोने के पश्चात बहुत कुछ पाया जा सके।