अगर आप 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई के साथ जल्द ही नौकरी पाना चाहते हैं, तो आप कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। यह शॉर्ट टर्म कोर्स बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं और कम समय में पूरे होने के साथ ही आपको व्यावसायिक और तकनीकी कौशल भी सिखाते हैं। जिससे रोजगार के बेहतर मौके मिलते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप 10वीं के बाद सीधा नौकरी पाने के लिए कर सकते हैं।
कंप्यूटर एप्लिकेशन डिप्लोमा
अगर आप भी 10वीं के बाद कंप्यूटर क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो आपको DCA कोर्स कर सकते हैं। आमतौर पर यह कोर्स 1 से 2 साल का होता है। जिसमें छात्रों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और ऑफिस वर्क से जुड़ी तकनीकें सिखाई जाती हैं। इस कोर्स की मांग छोटे शहरों से लेकर बड़े कॉर्पोरेट सेक्टर तक बनी रहती है।
स्किल सीखें और नौकरी पाएं
DCA कोर्स में स्टूडेंट्स को इंटरनेट, MS Office, बेसिक प्रोग्रामिंग, टैली और डाटा हैंडलिंग जैसी कई अहम स्किल्स सिखाई जाती हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस असिस्टेंट जैसी नौकरियों के लिए योग्य हो जाते हैं। इस कोर्स को करने से छात्रों की डिजिटल समझ बढ़ती है और कम समय में रोजगार भी मिल जाता है।
आईटीआई
आईटीआई भी उन लोगों के लिए अच्छा कोर्स है। यह उन छात्रों के लिए काफी अच्छा है, जोकि कम समय में कोई तकनीकी हुनर सीखकर काम शुरू करना चाहते हैं। आईटीआई में मोटर मैकेनिक, मशीनिस्ट, वायरमैन, फिटर, इलेक्ट्रिशियन और वेल्डर जैसे कई ट्रेड्स मौजूद होते हैं। जिनमें थ्योरी के अलावा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है। ऐसे में स्टूडेंट्स यह कोर्स करने के बाद इंडस्ट्री में फौरन काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं।
कम समय में मिलेगी नौकरी
आईटीआई कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 2 साल तक होती है। जोकि आपके द्वारा चुने गए ट्रेड पर निर्भर करती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स बिजली विभाग, रेलवे, ऑटोमोबाइल सेक्टर, निर्माण कंपनियों और अन्य तकनीकी संस्थानों में नौकरी पा सकते हैं।
होटल मैनेजमेंट
10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा का कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। इस कोर्स में हाउसकीपिंग, फूड प्रिपरेशन, होटल फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट जैसे अहम स्किल्स सिखाई जाती हैं।
होटल्स में नौकरी
होटल मैनेजमेंट का कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स रेस्टोरेंट, होटल, रिसॉर्ट या टूरिज्म सेक्टर में आसानी से नौकरी पा सकते हैं। वहीं एक्सपीरियंस के साथ अच्छे सैलरी पैकेज और ग्रोथ की भी संभावना बनी रहती है।
डिजिटल मार्केटिंग
आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग का सबसे ट्रेडिंग और जॉब ओटरिएंटेड कोर्स है। इसमें आप गूगल ऐड्स, सोशल मीडिया एडवर्टाइजिंग, ईमेल मार्केटिंग, SEO और डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल करना सीखते हैं।
इस कोर्स की अवधि आमतौर पर हर 3 महीने से 12 महीने के बीच होती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी, स्टार्टअप्स, कंपनियों या फ्रीलांसिंग के जरिए आप अच्छी सैलरी वाला पैकेज और कॅरियर ग्रोथ पा सकते हैं।