उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यूपी लोक सेवा आयोग ने 7466 LT ग्रेड शिक्षक पदों पर भर्ती शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि इस बार CTET, STET या UPTET जैसे शिक्षक पात्रता प्रमाणपत्र की अनिवार्यता नहीं रखी गई है। जिसका मतलब है कि बिना CTET पास किए युवाओं को शिक्षक बनने का मौका मिल सकता है।
उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस 28 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की लास्ट डेट 28 अगस्त 2025 है। वहीं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर 'LT Grade Teacher Recruitment 2025' के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
फॉर्म भरने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें।
वहीं भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक प्रति प्रिंट कर लें।
इतने पदों पर होगी भर्ती
जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती की जा रही है। साल 2018 में पिछली बार यह भर्ती हुई थी। जिसमें 10,768 पद भरे गए थे। वहीं 7 साल के लंबे इंतजार के बाद यह प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है। जिससे लाखों अभ्यर्थियों के उम्मीदों की किरण जगी है।
शिक्षक बनने का मौका
यूपी के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। UPPSC ने 7,466 LT ग्रेड शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इस बार खास बात यह है कि CTET, STET या UPTET जैसे शिक्षक पात्रता प्रमाणपत्र की अनिवार्यता नहीं रखी गई है। जिसका मतलब है कि अब बिना CTET पास किए भी युवाओं को शिक्षक बनने का मौका मिल सकता है।
कौन करे आवेदन
इस भर्ती के लिए सभी युवा आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री और बीएड या समकक्ष शिक्षण योग्यता होनी चाहिए। हालांकि इस बार शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना जरूरी नहीं है। इसलिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल हो पाएंगे, जोकि पहले से पात्रता परीक्षा के अभाव में अवसर से वंचित रह जाते थे।
सैलरी
यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 7 के तहत सैलरी मिलेगी। इस पद पर पे स्केल 44,900 रुपए 1,42,400 रुपए होगा। इसके अलावा कई सरकारी भत्तों का लाभ मिलेगा।