बैंक PO बनना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें यह महत्वपूर्ण जानकारी

By Career Keeda | Mar 28, 2020

जैसे कि युवाओं के लिए रोजगार आज के समय में सबसे  महत्वपूर्ण मुद्दा है। और बैंकिंग क्षेत्र में अगर रोजगार हो तो वह सबसे अच्छा फील्ड माना जाता है। बैंकिंग क्षेत्र विस्तृत होता जा रहा है और जैसे-जैसे विस्तृत हो रहा है, वैसे-वैसे कर्मचारियों की आवश्यकता भी बढ़ती जा रही है। बैंकिंग फील्ड में  महत्वपूर्ण पद होता है Bank Po का जिसका पूरा नाम होता है प्रोबेशनरी ऑफिसर।
 
बैंक PO असल में बैंक के स्केल 1 के हेल्पर के रूप में कार्य करता है। बैंक पीओ का कार्य लेखा-जोखा देखना, ग्राहकों के बैंक खातों की समस्याएं देखना जैसे कि अधिकतम शुल्क, अन्य समस्याओं को हल करना तथा बैंक में ग्राहकों को बनाए रखना। ताकि बैंक से ग्राहक संतुष्ट रहें ये सभी कार्य बैंक पीओ के होते हैं। 
 
बैंक पीओ पद के लिए कुछ आवश्यक जानकारी- 
 
हर साल निजी सरकारी सभी बैंक पीओ की परीक्षा का आयोजन करते हैं। कुछ मुख्य बैंकों के नाम दिए गए हैं जो हर वर्ष युवाओं के लिए PO पद निकालते हैं। उनमें से मुख्य परीक्षा SBI PO परीक्षा और IBPS PO परीक्षा है। ध्यान रहे कि प्रत्येक बैंक के अपने चयन मापदंड होते हैं। 
 
भारतीय स्टेट बैंक
इलाहाबाद बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
पंजाब नेशनल बैंक
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
आईसीआईसीआई बैंक
सहकारी बैंक
सिंडीकेट बैंक
एचडीएफसी बैंक
 
बैंक पीओ परीक्षा कैसे होती है-
बैंक पीओ की भर्ती आमतौर पर 3 स्टेज में होती है पहली दो स्टेज आमतौर पर लिखित परीक्षा होती है और तीसरा चरण साक्षात्कार मतलब इंटरव्यू होता है, पहले दो स्टेज क्लियर करने के बाद चयनित हुए परीक्षार्थियों को इंटरव्यू देना होता है। तीनों स्टेज क्लियर करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है उस मेरिट लिस्ट में जो नाम आते हैं, वो बैंक पीओ के लिए चुने जाते हैं। 
 
परीक्षा पास करने के कुछ आवश्यक सुझाव- 
 
1. योजना- बैंक पीओ परीक्षा पास करने के लिए आप जिस बैंक के पीओ की परीक्षा देना चाहते हैं उसके बारे में सबसे पहले जरूरी जानकारी एकत्र करें। 
 
2. कोचिंग- परीक्षा की तैयारी के लिए आईबीपीएस बुक ले सकते हैं, और कोचिंग का सहारा भी ले सकते हैं, जरूरी नहीं है कि महंगी कोचिंग सेंटर का सहारा लिया जाए। आप अपनी इच्छा से कहीं से पुस्तकों से सहायता ले सकते हैं। 
 
3. कंप्यूटर स्टडी- सबसे जरूरी चीज होती है कंप्यूटर। क्योंकि आज कहीं पर भी आप जॉब के लिए अप्लाई करते हैं, तो कंप्यूटर स्टडी सबसे महत्वपूर्ण है। बैंक में बिना कंप्यूटर के जॉब नहीं मिलती है। इसलिए कंप्यूटर स्टडी सबसे महत्वपूर्ण है। 
 
4. प्रीवियस पेपर- किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है, कि पिछले वर्षों के प्रशन पत्रिकाएं पढ़ें और हल करें।  जो सवाल आपकी समझ में नहीं आ रहे हैं उनको इंटरनेट के सहारे से या किसी अध्यापक के सहारे से हल करने की कोशिश करें। 
 
5. आत्मविश्वास- परीक्षा से पहले परीक्षा के बाद और परीक्षा के दौरान हमेशा आत्मविश्वास बनाए रखें, और इंटरव्यू के टाइम में घबराए नहीं एक्टिव रहें। 
 
6. तर्कशक्ति बढ़ाएं- बैंक पीओ की परीक्षा हो या कोई भी परीक्षा हो आपको कंफ्यूज करने के लिए सवालों को घुमा कर दिया जाता है। इसलिए घबराएं नहीं सीमित समय में किसी भी प्रश्न को हल करने के लिए समझ की जरूरत होती है। इसलिए समझदारी से काम लें
 
7. वीडियो ट्यूटोरियल्स का सहारा लें- आज के समय में आप जो समस्याएं हल नहीं कर पाते हैं उन को हल करने के लिए वीडियो ट्यूटोरियल सबसे बेस्ट होता है। इसलिए वीडियो ट्यूटोरियल का सहारा ले सकते हैं। बहुत ही अच्छे और टैलेंटेड अध्यापक अपने यूट्यूब चैनल बनाते हैं, और उन पर आपकी समस्याओं को सुलझाते हैं। इसलिए पेपर की तैयारी के लिए वीडियो ट्यूटोरियल सबसे अच्छा माध्यम मान सकते हैं।
 
8. परीक्षा के दौरान किसी भी सवाल में अटके नहीं अगर कोई सवाल आपको उलझा रहा है, तो उसको छोड़ कर आगे बढ़ने का प्रयास करें।
 
9. गेस वर्क Guess Work- बैंकिंग के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है। इसलिए गेस वर्क जितना हो सके नजरअंदाज करें क्योंकि इससे आपका पेपर खराब हो सकता है।
 
10. डिसट्रैक्शन से बचें- परीक्षा में डिसट्रैक्शन से बचने के लिए खुद को तैयार करें मानसिक रूप से आपको खुद को इतना मजबूत बनाना होगा कि परीक्षा के दौरान आपका ध्यान इधर-उधर ना भटके।
 
आज के समय में किसी भी परीक्षा को हल करने के लिए समझदारी की जरूरत होती है। तो इसलिए खुद पर आत्मविश्वास बनाए रखें और समझदारी से परीक्षाओं को हल करें।