जियोग्राफी कर बनाएं अपना कैरियर, मौजूद हैं शानदार जॉब्स

By Career Keeda | Apr 04, 2020

हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी हो चुकी है, आप अपनी एजुकेशन से जुड़ा फैसला करने जा रहे हैं, ऐसे में  ज्योग्राफी से जुड़े क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए कौन से बेटर ऑप्शन मौजूद हैं। इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं।

किसी काम को तभी करना चाहिए जब अपने तन मन धन और एकाग्र शक्ति का इस्तेमाल कर सकने के लिए हमारी संवेदनाएं इच्छुक हों। इसलिए भूगोल में आपकी रूचि प्राथमिक शिक्षा के दौरान रहे तो बहुत बेहतर होगा। ताकि भौगोलिक क्षेत्र में आप अपने आप को कायम करने में बहुत समस्याओं का सामना न करें।

आपने कभी सोचा है कि भौगोलिक स्थिति का पता किस तरह से लगाया जाता है, कैसे मौसम वैज्ञानिक मौसम के बदलने का अनुमान लगा लेते हैं, कैसे हवाई जहाज को उड़ाते समय रडार में रखते हुए कंट्रोल रूम से संपर्क में रखा जाता है, कभी आपने सोचा है अंतरिक्ष में सेटेलाइट को किन माध्यमों से स्थापित किया जाता है। इस तरह की समझ रखने के लिए आपको भूगोल क्षेत्र में गहन अध्ययन और शोध से जुड़ना होगा।

आप कैसे बने भूगोल के ज्ञांता

12वीं उत्तीर्ण करने के उपरांत आप उन काॅलेज या इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन ले सकते हैं। ज्योग्राफी विषय से स्पेशल एजुकेशन के तहत अंडरग्रेजुएट डिग्री हासिल कर सकते हैं। अगर आप आर्ट्स या साइंस बैकग्राउंड से हाईस्कूल पास करके आए हैं तो आप प्रवेश पाने के हकदार होंगे। बैचलर ऑफ आर्ट या बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री को 3 साल में प्राप्त  कर सकते हैं।

बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद उसी इंस्टिट्यूट से एम०ए० अथवा एम०एस०सी ज्योग्राफी को स्पेशल  सब्जेक्ट रखते हुए कर सकते हैं। जिसकी अवधि 2 वर्ष की होती है।

पीएचडी इन ज्योग्राफी अर्थात डॉक्टरेट की उपाधि और ज्योग्राफी क्षेत्र के विशेषज्ञ बन जाएंगे। लेकिन यह विषय समस्त ब्रह्मांड के बराबर बड़ा है। जिसका अंत नहीं है इस पर आपको गहन रिसर्च और भूगोल से जुड़े तकनीकी विषयों को समझना परम आवश्यक होगा।

किन क्षेत्रों में नौकरी मिलेगी

मौसम विभाग, उड्डयन क्षेत्र, वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान, बतौर भूगोल विशेषज्ञ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, आपदाओं के पूर्वानुमान केन्द्र में सेटेलाइट से जुड़े प्रोजेक्ट पर अच्छे पैकेज के साथ नौकरी के अवसर मिलते हैं।