IGNOU की पहल से BBA कोर्स के साथ अब कर सकेंगे कमाई, जानिए पूरी जानकारी

By Career Keeda | Apr 22, 2020

सभी विश्वविद्यालय मौजूद विषय विभागों के जरिए जो भी कोर्स अपने छात्रों को कराते हैं उसके साथ ट्रेनिंग देने व्यवस्था भी की जाती है। लेकिन छात्रों के लिए ट्रेनिंग के दौरान किसी भी प्रकार की आय प्राप्त करने का कोई भी जरिया नहीं होता है। लेकिन पहली बार इग्नू यूनिवर्सिटी के द्वारा ऐसी पहल की जा रही है, जिसके द्वारा कोर्स करने के दौरान ही नौकरी करने का भी अवसर छात्रों को मिलेगा।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) कोर्स करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक ऐसा अवसर प्रदान किया है जिसके द्वारा डिस्टेंस एजुकेशन के तहत पढ़ाई के साथ-साथ कमाई का भी जरिया बनाया जाएगा।

IGNOU युनिवर्सिटी के द्वारा की गई पहल में BBA कोर्स कर रहे छात्रों के लिए कुछ कंपनियों से कांटेक्ट करते हुए छात्रों को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की सीख देने के साथ-साथ वर्किंग एक्सपीरियंस देने का प्रयास किया जाएगा।

प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है। 10 जून 2020 प्रवेश पाने के लिए आवेदन पत्र देने की अंतिम तारीख होगी। 12वीं पास छात्र यूनिवर्सिटी में BBA स्नातक कोर्स के लिए पात्र होंगे। इग्नू के द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन भी कराया जा रहा है।

इग्नू यूनिवर्सिटी में BBA कोर्स में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा 14 जून 2020 को ली जाएगी वहीं इंटरव्यू के लिए 20 जून से 10 जुलाई 2020 की तिथि निर्धारित की गई है। प्रवेश हुआ या नहीं 20 जुलाई 2020 के भीतर तय कर दिया जाएगा। वहीं 31 जुलाई 2020 से कोर्स से सम्बंधित शुरुआत कर दी जाएगी। प्रवेश के लिए IGNOU की साइट www.ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।