आईटीआई करके बनाएं अपना करियर, बस करना होगा ये काम

By Career Keeda | Apr 17, 2020

जो लोग कहते हैं बेरोजगारी चरम पर है वह शायद गलत होते हैं क्योंकि अपने करियर की शुरुआत में सही रास्ता चुनने वाले कभी असफल नहीं होते हैं। उन्हें अपनी मनचाही नौकरी पद पैसा सब कुछ मिलता है बाकी सब मिथ्या है कि देश में उद्योग जगत में मंदी है तो नौकरी नहीं लग रही। आप उस काबिल बनें कि मंदी के दौर में भी आपको मैनपावर में शामिल किया जाए। आज हम आईटीआई में करियर की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपसे साझा करने जा रहे हैं।

आईटीआई (ITI) क्या है?
आईटीआई की फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट यानि औद्योगिक शिक्षण संस्था होती है। इसे 8वीं 10वीं या 12वीं के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स की अवधि इसमें मौजूद अलग-अलग ट्रेड्स पर निर्धारित होती है। इसमें 1 से 2 साल की ट्रेनिंग के बाद 1 साल की अप्रेंटिसशिप करना भी आवश्यक होता है। क्योंकि आईटीआई के जरिए अप्रेंटिस किए हुए लोगों के लिए सरकारी नौकरियों में कुछ सीटें आरक्षित होती हैं। जिससे सरकारी औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी के बहुत अधिक अवसर आईटीआई के धारकों को मिलते हैं।

आईटीआई कैसे करें?
इसे कौशल विकास केंद्र भी कहा जाता है और ऐसा कहा जाना इसलिए सार्थक है क्योंकि यह लोगों के कौशल को निकालता है और उन्हें देश के कई क्षेत्रों में कार्य करने के लिए कुशल बनाता है। आईटीआई करने के लिए केवल आपको आठवीं या दसवीं पास होना चाहिए और आप किसी भी औद्योगिक शिक्षण संस्था में प्रवेश पा सकते हैं। परंतु आठवीं कक्षा के लिए निर्धारित ट्रेड ही मिलते हैं। हालांकि आईटीआई करने वाले छात्रों की भारी संख्या होती है, जिसकी वजह से किसी भी सरकारी कौशल विकास केंद्र में दसवीं के प्राप्त प्रतिशत के हिसाब से मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

अच्छे प्रतिशत से दसवीं पास होने वाले छात्रों को आईटीआई के बेहतर ट्रेड प्राप्त होते हैं। वही दसवीं कक्षा कम प्रतिशत से पास करने वालों के लिए अन्य ट्रेड भी मौजूद होते हैं। इसके अतिरिक्त आईटीआई कराने के लिए हर राज्य के हर जिले में प्राइवेट औद्योगिक शिक्षण संस्थाएं मौजूद होती हैं जिनसे आप प्रशिक्षण ले सकते हैं। जिसके बाद विभिन्न उद्योग जगत की कंपनियों में नौकरी पाने के लिए अप्लाई करने के पात्र हो सकते हैं।

आईटीआई के कुछ महत्त्वपूर्ण ट्रेड जिनमें कुछ 1 वर्ष की एवं कुछ 2 वर्ष की अवधि में कम्लीट होते हैं। 1 वर्षीय आईटीआई ट्रेनिंग में 2 सेमेस्टर होते हैं वहीं 2 वर्ष की अवधि में पूर्ण होने वाले आईटीआई ट्रेनिंग की 4 सेमेस्टर की ट्रेनिंग होती है।

ITI के कुछ महत्त्वपूर्ण ट्रेड:-
1.एग्रो प्रोसेसिंग
2. आर्किटेक्चरल असिस्टेंट
3. अटेंडेंट ऑपरेटर
4. बेकर एंड कन्फेक्शनर
5. बेसिक कॉस्मेटोलॉजी
6. कारपेंटर
7. कंप्यूटर ऐडेड एंब्रायडरी एंड डिजाइनिंग
8. कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस
9. कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
10. क्राफ्ट्समैन फूड प्रोडक्शन
11. डाटा एंट्री ऑपरेटर
12. डेंटल लैबोरेट्री इक्विपमेंट टेक्निशियन
13. डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर
14. डिजिटल फोटोग्राफर
15. ड्राफ्ट्समैन सिविल
16. ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल
17. ड्राइंग /मैथमेटिक्स
18. ड्रेस मेकिंग
19. इलेक्ट्रीशियन
20. इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
21. इलेक्ट्रोप्लेटर
22. फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी
23. फायर टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट
24. फिटर
25. फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्कैपिंग
26. फाऊंडरीमैन टेक्निशियन
27. फ्रूट्स एंड बिजनेसेस इन हेल्थ
28. सेफ्टी एंड एनवायरमेंट
29. हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर
38. हॉर्टिकल्चर
39. हॉस्पिटल हाउसकीपिंग
40. हाउसकीपर
41. ह्यूमन रिसोर्सेज एग्जीक्यूटिव
42. इंडस्ट्रियल पेंटर
43. इनफॉरमेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटिनेस
44. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
45. इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक
46. इंटीरियर डेकोरेशन एंड डिजाइनिंग
47. इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्नीशियन
48. लॉ टेक्नीशियन
49. लैबोरेट्री असिस्टेंट केमिकल प्लांट
50. लैंग्वेज इंग्लिश
51. लैंग्वेज हिंदी
52. लिथो ऑफसेट मशीन माइंडर
53. मैकेनिक रेडियो एंड टीवी मकैनिक
54. मैकेनिक डीजल इंजन
55. मैकेनिक मोटर व्हीकल

इन क्षेत्रों में पा सकते हैं आईटीआई करने के बाद नौकरी
भारत नहीं अपितु विदेशों में भी आईटीआई के कौशल प्राप्त लोगों के लिए नौकरियों की भरमार है। आज के आधुनिक जगत में इंजीनियर, एमटेक, बीटेक किए हुए लोगों के लिए नौकरियां प्राप्त करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन आईटीआई किए हुए व्यक्ति के लिए नौकरी प्राप्त करना बेहद ही आसान होता है। विभिन्न मोबाइल कंपनियों, टेक्सटाइल कंपनियों, इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों में नौकरी पाने के बहुत से अवसर मौजूद हैं। आईटीआई के लिए प्राइवेट सेक्टर में भी बहुत सारी नौकरियां होती हैं। आईटीआई वालों को आराम से 10 से 20 हजार के बीच प्रति माह के वेतन पर जाॅब मिल जाती है। सरकारी कंपनियों जैसे भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, NHPC, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, भारतीय रेलवे, कोयला प्लान्ट आदि में नौकरी पा सकते हैं।