नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की नॉन टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर पदों भर्ती निकाली है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। वह ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने कई पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए 771 नॉन टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर पदों को भरा जाएगा।
ऐसे में जो भी कैंडिडेट इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर विजिट कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें कि इन पदों पर 31 मार्च से आवेदन शुरू हो गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 2 मई 2023 है।
वैकेंसी की डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से नॉन टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर के कुल 771 पदों को भरा जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की डेट- 31 मार्च 2023
आवेदन की लास्ट डेट- 2 मई 2023
शैक्षिक योग्यता
जो भी कैंडिडेट इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित एमडी, एमएस आदि की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए योग्यता के विषय में अधिक जानकारी लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को 600 रुपए एप्लीकेशन फीस देना होगा। वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को 150 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी।