आंगनबाड़ी की सरकारी नौकरी के लिए ऐसे करें आवेदन

By Career Keeda | Dec 10, 2019

आंगनबाड़ी भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे बच्चों के देख भाल का केंद्र होता है। बच्चों की भूख और कुपोषण से निपटने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रम के भाग के रूप में, 1975 में उन्हें भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था। जिसमें बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ पोषण भरा खाना भी मिलता है। लेकिन आंगनबाड़ी में बच्चों की देखभाल से लेकर पढ़ाई तक के लिए पदों की भर्ती होती है, तो आइए आज हम आपको बताते है कि आंगनबाड़ी की नौकरी के लिए कैसे आवेदन करें।
 
आगनबाड़ी के मुख्य पद:-
राज्यों में महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए बाल विकास मंत्रालय बनाया गया है। मंत्रालय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, हेल्पर, पर्यवेक्षक और शिक्षकों के रिक्त पद को भरते हैं। अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी अधिसूचना और ऑनलाइन फॉर्म लिंक प्रदान किये जाते है जिसके जरिए आप अपना फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही आंगनबाड़ी में होने वाली भर्तियों से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.wcd.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। आंगनबाड़ी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 10वीं का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
 
ऐसे करें अप्लाई:-
आंगनबाड़ी के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लोग सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.wcd.nic.in पर जाएं। 
आंगनबाड़ी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। 
आंगनबाड़ी का फॉर्म भरें। 
आंगनबाड़ी फॉर्म भरने के बाद संबधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आंगनबाड़ी फॉर्म की एक पर्ची अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।
 
योग्यता और सैलरी:-
आंगनबाड़ी में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले लोगों को सबसे पहले ग्रेजुएशन करनी होगी। बाल विकास मंत्रालय द्वारा इस बात को रखा गया है कि अब से आंगनबाड़ी के शिक्षक के लिए ग्रेजुएशन वाले ही आवेदन करेंगे। आंगनबाड़ी में नौकरी लगने के बाद वेतन 12,000 रुपए से 25,000 रुपए रहेगा।