आपने कम्पलीट कर लिया है MCA तो इन क्षेत्रों में मिलेंगे करियर बनाने के अवसर

By Career Keeda | Apr 07, 2020

अपने करियर की चुनौतियों से निपटने की जल्दबाजी सभी को होती है, लेकिन सबसे बड़ी चुनौतियां किसी भी व्यक्ति के लिए तब होती हैं, जब वो ये चुनाव करता है, उसे किस क्षेत्र में जाना है। ऐसे में अगर आपने MCA की डिग्री ले ली और कहीं करियर सेट करने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री के बाद कोनसे गवर्नमेंट या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के अप्लाई कर सकते हैं।

क्या है MCA? कैसे लें MCA की डिग्री?

MCA एक ऐसा पाठ्यक्रम है, जिसे आल इंडिया कौंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) द्वारा कंप्यूटर की तकनीकी शिक्षा के लिए तैयार किया गया है। MCA एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है, जिसके लिए आपके पास किसी भी स्ट्रीम की ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। MCA कप्यूटर के क्षेत्र की तकनीकों के विकास के लिए बनाया गया पाठ्यक्रम है। जहां ये तीन साल का प्रोफेशनल कोर्स के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, वेब डिजाइनिंग, पोर्टल डिजाइनिंग या कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग लैंग्वेजे जैसे BASIC, C++, C, FORTAN, JAVA, Pascal, COBOL आदि का इस्तेमाल करने वाले संस्थानों में जॉब की प्राथमिकता मिलती है।

MCA के कई विभागों में स्पेशल विशेषज्ञता प्रदान की जाती है

नेटवर्किंग - इस कोर्स की 3 वर्ष की अवधि के दौरान कंप्यूटर नेटवर्किंग में विशेषज्ञता हासिल की जा सकती है। आज पूरी दुनिया में नेटवर्क में का जाल फैला हुआ है, उससे यह आंकड़ा निकाला जा सकता है, एमसीए के दौरान नेटवर्किंग में विशेषज्ञ बनना कितना जरूरी और कितना खास होगा।

हार्डवेयर तकनीक- कंप्यूटर के बाहरी भागों के बारे में समस्त जानकारी रखने के लिए हार्डवेयर तकनीक में विद्वता प्राप्त की जा सकती है। हार्डवेयर के क्षेत्र में भी स्पेशल रिक्वायरमेंट होती है।

डिजिटल मार्केटिंग- विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग को इतना बढ़ावा मिल चुका है, कि इसमें डिजिटल मार्केटिंग के जानकार लाखों से करोड़ों रुपए का पैकेज उठाते हैं। आप भी डिजिटल मार्केटिंग को स्पेशल सब्जेक्ट MCA के दौरान रख सकते हैं।

सॉफ्टवेयर रिसर्चर- किसी भी नए सॉफ्टवेयर को डेवलप करने के लिए उसमें किंन एप्लीकेशंस की आवश्यकता पड़ेगी और उस सॉफ्टवेयर को बनाने के उपरांत उसका परीक्षण करने के लिए सॉफ्टवेयर डेवलप करने का पूरा ज्ञान होना चाहिए। वह केवल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ही होता है। MCA करने के बाद आप भी एक सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते हैं।

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर-  आज का जमाना तकनीकी दौर से गुजर रहा है, जहां मोबाइल, लैपटॉप्स, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर इत्यादि का इस्तेमाल किसी न किसी एप्लीकेशन के द्वारा ऑपरेट किया जाता है। लेकिन इनको रन कराने में सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स का अहम रोल होता है। जो एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर्स में स्पेशल नॉलेज रखते हैं। आप भी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का बारीकी से अध्ययन कर सकते हैं। उसके बाद एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इंजीनियर के विशेषज्ञ बन सकते हैं।

भारत की इन यूनिवर्सिटीज से कर सकते हैं MCA का कोर्स
 
दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
हैदराबाद विश्वविद्यालय, तेलंगाना
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, उत्तरप्रदेश
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली 
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली 
पुणे विश्वविद्यालय महाराष्ट्र
आईटीएम, ग्वालियर, मध्यप्रदेश
आईआईटी रुड़की, आईआईटी खड़गपुर

MCA की डिग्री के बाद इन कंपनियों में मिल सकती है नौकरी

दुनिया की तमाम आईटी कंपनियों में एमसीए के डिग्रीधारकों के लिए जॉब की भरमार है। लेकिन प्राइवेट आईटी सेक्टर के अलावा भारत की जानी मानी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन(NTPC), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL), नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन(NRTC) एवं अन्य सरकारी कंपनियों में नौकरी के अवसर मौजूद हैं।