अब दसवीं और बारहवीं के बाद डिप्लोमा कर ऐसे बनायें अपना कैरियर

By Career Keeda | Apr 05, 2020

सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए हर व्यक्ति को अपने कैरियर की चिंता अवश्य होती है। कुछ छात्रों के अंदर कुछ अलग और नया करने की प्रतिभा होती है परंतु उन्हें सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण वह अपने कैरियर फील्ड का गलत चयन कर लेते हैं जिससे उन्हें बाद में पछताना पड़ता है। रचनात्मक और कलात्मक प्रतिभा को अगर दुनिया में दिखाना चाहते हैं तो जानिए कुछ डिप्लोमा कोर्सेज जो आपके  कैरियर में मदद करेंगे।


1) डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स 

आप फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा कर बहुत अच्छा कैरियर बना सकते है। फाइन आर्ट्स के अंतर्गत डिजाइनिंग, ग्राफिक, प्रोग्रामिंग फील्ड आते हैं । डिप्लोमा कोर्स हाई स्कूल के बाद 5 साल का होता है यह उन लोगों के लिए है जो क्रिएटिव माइंड के है।

2) डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग 

डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग उन लोगों के लिए है जो इंजीनियरिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और खुद को एक सफल इंजीनियर के रूप में देखने का ड्रीम रखते हैं। कई पॉलिटेक्निक संस्थाओं में हाई स्कूल के बाद इंजीनियरिंग कराते हैं इसमें यह सभी फील्ड आते हैं जैसे केमिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा, सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग डिप्लोमा, एरोलाइट इंजीनियरिंग डिप्लोमा, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्रकार से कई स्तर पर नौकरियां इंजीनियरिंग में उपलब्ध है।

3) डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी

आजकल स्टेनोग्राफर का बहुत बड़ा स्कोप है। ये एक शॉर्टहैंड टाइपिंग स्किल है जिसमे किसी भी लेख को शार्ट कर लिखने के बाद उस लेख को विस्तृत रुप से लिखा जाता है। देश विदेश में जो खुद के लिए बेहतर और आरामदायक कैरियर मैं खुद को देखते हैं वह स्टेनोग्राफर का डिप्लोमा करके किसी भी सरकारी विभाग या कंपनी में कार्य कर सकते हैं और अपने कैरियर को बेहतर बना सकते हैं।

4) डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर

आज के जमाने में आर्किटेक्चर बहुत ही क्रिएटिव क्षेत्र है। इसमें इमारत के संरचना, निर्माण और डिजाइन आदि का कार्य होता है। जो छात्र रचनात्मक हो और जिसका फिजिक्स अच्छा हो वह इस डिप्लोमा कोर्स को चुन सकते हैं। 

5) डिप्लोमा इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन

बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन उन लोगों के कैरियर में उड़ान भर सकता है जो बिजनेस में इंटरेस्ट रखते हैं। जो कॉमर्स विषय में रूचि रखते हैं वो इसमें डिप्लोमा कोर्स कर किसी भी बिजनेस कंपनी में आसानी से नौकरी पा सकते हैं। या फेर अपनी खुद की कंपनी खोल सकते हैं। 

 6)  इंटीरियर डिजाइनिंग डिप्लोमा

इस इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स में काफी स्कोप है और यह उन लोगों के लिए है जो काफी रचनात्मक  दिमाग के होते हैं और उन्हें नए-नए एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद होता है।  इंटीरियर डिजाइनिंग का मतलब होता है घर के अंदर की सजावट इसमें डिप्लोमा कोर्स करके प्रोफेशनल इंटीरियर डिजाइनर बन सकते है और इसकी अवधि भी 1 साल की होती है इसके लिए आपका इंटर में परसेंटेज  50%  से अधिक होना चाहिए। यह कोर्स ग्रेजुएशन के बाद भी किया जा सकता है।

7)   फोटोग्राफी में डिप्लोमा

यह डिप्लोमा कोर्स उन लोगों के लिए है जो कुछ डिफरेंट और न्यू करना चाहते हैं। फोटोग्राफी का सकोप फोटो इंडस्ट्री, फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा देखा जाता है। यह एक साल का कोर्स है और इसके लिए भी आपका परसेंटेज इंटर में 50% से अधिक होना चाहिए।

8)   डिप्लोमा टूर और ट्रेवल्स के लिए

यह डिप्लोमा उन लोगों के लिए जो पूरे विश्व में घूमना चाहते हैं और नई-नई चीजों को जानने की उत्सुकता  रखते हैं यह डिप्लोमा कोर्स 3 साल का होता है और इसमें आपको 50% से अधिक पर्सेंट 12वीं में लाना आवश्यक है।

9)  डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट 

यह उन लोगों के कैरियर को नई दिशा देगा जो होटल मैनेजमेंट में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं यह 3 साल का कोर्स होता है इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स लाने होते हैं।

10)  मल्टीमीडिया में डिप्लोमा

यह उन लोगों को कैरियर को नया मोड़ देता है जो एनिमेशन, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग आदि में रुचि रखते हैं। इंटर में पास कोई भी स्ट्रीम का व्यक्ति यह डिप्लोमा कर सकता है इसकी अवधि 1 साल से 2 साल की होती है।