जेकेएसएसबी ने लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे में इन पदों पर आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 03 जून 2025 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन 05 मई 2025 से शुरू हो चुके हैं। ऐसे में उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड PWD और जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल) 508 पदों पर भर्ती होनी है। जिनमें से 150 पद लोक निर्माण विभाग और 358 पद जल शक्ति विभाग के तहत भरे जाएंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस भर्ती के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
अधिवास
बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों का केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का अधिवासी होना जरुरी है। वहीं कैंडिडेट्स के पास ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट से पहले सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया वैध अधिवास प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है।
क्वालिफिकेशन
पीडब्ल्यूडी और जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त भारतीय यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा AMIE पास करने वाले कैंडिडेट्स भी इन पदों के लिए पात्र माने जाएंगे।
आयु
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु गणना 01 जनवरी 2025 का आधार मानकर की जाएगी। सरकारी सेवा/संविदा कर्मचारियों और ओपन मेरिट के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 साल तय की है। वहीं भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयु सीमा 48 साल और विकलांग कैंडिडेट्स के लिए 42 साल है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आरबीए, एएलसी/आईबी, EWS और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 साल निर्धारित की गई है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर लॉगिन करें और विज्ञापन संख्या 03/2025 के तहत इन पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना पंजीकरण करें और पोर्टल पर लॉग इन करें।
फिर फॉर्म भरकर आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
लास्ट में फॉर्म का एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए लेकर रख लें।