सरकारी नौकरी की राह देखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। युवा इसरो में बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी पा सकते हैं। बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने साइंटिस्ट/इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकली है। इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए 29 अप्रैल से लिंक ऑफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर एक्टिव हो गया है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 21 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
नोटिफिकेशन
भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग में साइंटिस्ट/ इंजीनियर को पदों पर भर्ती निकली है।
पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर 'SC' (इलेक्ट्रॉनिक्स) BE001 - 22
साइंटिस्ट/इंजीनियर 'SC' (मैकेनिकल) BE002 - 33
साइंटिस्ट/इंजीनियर 'SC' (कंप्यूटर साइंस) BE003 - 08
योग्यता
सेंट्रल गवर्नमेंट इसको की भर्ती में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय इलेक्ट्रॉनिक/कंप्यूटर साइंस/मैकेनिकल में न्यूनतम 65% अंक या 10 सीजीपीए में से 6.84 सीजीपीए के साथ बीई/बीटेक की ड्रिग्री होना जरूरी है। वहीं कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय वैलिड स्कोर कार्ड होना आवश्यक है। योग्यता संबंधिक अन्य डिटेल्स कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं।
एज लिमिट
इसरो में साइंटिस्ट और इंजीनियर पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए।
सैलरी
वहीं इन उम्मीदवारों का वेतन मैट्रिक्स 10 पर साइंटिस्ट/इंजीनियर (एससी) के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इनको लोगों को न्यूनतम सैलरी 56,100 रुपए महीने सैलरी के साथ महंगाई भत्ता, मकार किराया और परिवहन भत्ता देय होगा।
सिलेक्शन प्रोसेन
इस भर्ती के गेट स्कोर कार्ड बहुत जरूरी है। इसी के आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू में कम से कम 60 अंक लाना जरूरी होगा।
फीस
अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को अप्लाई के लिए 250 रुपए भुगतान करना होगा। वहीं SC/ST/PH और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपए एप्लिकेशन फीस देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
बता दें कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इसरो के एनसीएस पोर्टल रजिस्ट्रेशन करना होगा। सिर्फ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वहीं इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट्स को ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स भी साथ ले जाने होंगे। हालांकि यह पद अस्थायी है, लेकिन इनके जारी रहने की उम्मीद है। अभ्यर्थी इसको की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकती हैं।