जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की तरफ से सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती शुरू हो गई है। ऐसे में जेआईपीएमईआर में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। बता दें कि जेआईपीएमईआर की तरफ से सीनियर रेजिडेंट के कुल 118 पदों पर भर्ती की जा रही है। वहीं आवेदन के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीनियर रेजिडेंट के पदों पर 03 नवंबर 2025 की शाम 04:30 बजे तक ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं इंटरव्यू का आयोजन 07 और 08 नवंबर को किया जाएगा। ऐसे में हम इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस भर्ती से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं।
क्वालिफिकेशन और उम्र
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। एससी और एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट, ओबीसी कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।
सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर की डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताओं का होना जरूरी है।
सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 67,700 रुपए वेतनमान के रूप में दिया जाएगा।
फीस
बता दें कि आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस कैटेगरी के आधार पर निर्धारित की गई है। जिसमे सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस देनी होगी। वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों को 250 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इन पदों पर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jipmer.edu.in पर विजिट करें।
अब वेबसाइट के होमपेज पर गूगल फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे पिता का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें।
फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद लास्ट में इसका एक प्रिंट आउट निकालकर जरूर रख लें।