पोस्ट ऑफिस की स्कीमों का उठाएं लाभ रिटायरमेंट के बाद हर महीने आएगी फिक्स्ड इनकम

By Career Keeda | May 14, 2020

सरकारी या प्राइवेट नौकरी करें लेकिन बचत करने की कोशिश हर किसी की होती है। कोई बचत खातों की मदद से कोई एफडी या अन्य सेविंग स्कीमों के माध्यम से बचत करता है। सभी की चिंता अपने रिटायरमेंट के बाद के दिनों की होती है। लेकिन इस चिंता को कर सकते हैं दूर आप कीजिए पोस्ट ऑफिस का टूर।


पोस्ट ऑफिस के कुछ ऐसी स्कीमों को आपके रिटायरमेंट प्लान के मुताबिक बनाया गया है, जिससे निश्चित रकम आपके हाथों में आएगी बस थोड़ा निवेश करना होगा। पोस्ट ऑफिस के द्वारा रिटायरमेंट के लिए मिलने वाली स्कीमों में कोई जोखिम भी नहीं होता आइए जानते हैं, उन स्कीमों के बारे में पूरी जानकारी।


पोस्ट ऑफिस मासिक इनकम स्कीम POMIS
भारत के केंद्रीय संचार मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम के तहत आपको निवेश की स्कीम लेने के बाद 7.5 फ़ीसदी तक ब्याज प्रतिवर्ष मिलता है, जो अन्य बीमा अथवा सेविंग स्कीमों के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर होता है।


पोस्ट ऑफिस मासिक आय स्कीम में निवेश करने का तरीका
इस स्कीम के तहत आप अधिकतम 9 लाख तक का निवेश कर सकते हैं, साथ में आप अपनी पत्नी या बच्चों के साथ ज्वाइंट अकाउंट खुलवा कर भी इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं। लेकिन आपका निवेश 9 लाख से अधिक नहीं हो सकता है। केवल एक व्यक्ति 4.5 लाख से अधिक पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना में निवेश करने की पात्रता रखता है। इस स्कीम की मैच्योरिटी केवल 5 वर्ष की होती है। 5 साल के बाद स्कीम को आप अगले 5 सालों तक के लिए फिर बढ़ा सकते हैं।


सिंगल अकाउंट के लिए मिलने वाला लाभ
स्कीम के मुताबिक अगर आपने सिंगल अकाउंट खुलवा कर अपने खाते में सागर 4.5 लाख जमा किए तो 7.5 फ़ीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से आपको 34,500 से अधिक रुपए मिलेंगे। वहीं महीने के हिसाब से आपको हर महीने 3000 के करीब रुपए मिलेंगे।


ज्वाइंट अकाउंट के जरिए मिलने वाला लाभ
आप अपने पति, पत्नी या बच्चों के साथ ज्वाइंट अकाउंट खुलवा कर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आप POMIS स्कीम के द्वारा 9 लाख का अधिकतम निवेश कर सकते हैं। वहीं आपको सालाना 7.5 फीसद ब्याज दरों के मुताबिक 70,000 और मासिक इनकम प्लान 5500 के करीब मिलेगा। आपकी निवेश की रकम योजना के अंतर्गत बनाए गए नियमों के अनुसार मैच्योरिटी अवधि के बाद कुछ बोनस रुपयों के साथ वापस मिल जाएगी।


सीनीयर सिटीजन सेविंग स्कीम SCSS
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम भारत की सीनियर सिटीजंस यानि रिटायरमेंट ले चुके या 60 वर्ष से अधिक लोगों के लिए बनाई गई स्कीम है। इस स्कीम को आप किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस से ले सकते हैं। इस स्कीम का लाभ उन लोगों को भी मिलता है, जो रिटायर अवधि से पहले ही रिटायरमेंट ले लेते हैं।


एससीएसएस के लिए मिलने वाली ब्याज दर प्रति वर्ष 8.6 फीसदी है। इस योजना के बारे में जानकारी रखने की जरूरत है कि ये करों के अधीन होती है। जिससे दरें हर तिमाही में परिवर्तित होती रहती हैं। इस स्कीम में आप 15 लाख से अधिक नहीं कर सकते हैं। आपके द्वारा निवेश की गई राशि पर जो ब्याज मिलता है वह तिमाही के आंकड़ों के अनुसार ही मिलता है। लेकिन ज्यादातर ब्याज अच्छा मिलने का अनुमान होता है। आप अपने निवेश किए गए पैसे को मेच्योरिटी पीरियड के पहले भी निकाल सकते हैं। धारा 80C आपको कर बेनिफिट भी निवेश में दिला सकती है।