अपना बिजनेस शुरू करने का बना रहे हैं विचार तो शून्य निवेश और लाभ असीमित वाले ये है पांच बिजनेस

By Career Keeda | May 06, 2020

अगर आप भी एक नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं और इस सोच में डूबे हुए हैं कि बिजनेस शुरू करने के लिए फंड कहां से आएगा या यह सोच रहे हैं कि कौन सा बिजनेस करें जिसमें कम से कम निवेश में ज्यादा फायदा मिले तो आज हम आपको 5 ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जो आपके लिए अति लाभदायक साबित होंगे। यदि आप 10 लाख रुपए तक के निवेश वाले कारोबार को शुरूआत करना चाहते हैं तो मोदी सरकार आपकी मदद करेगी। दरअसल मोदी सरकार अपनी मुद्रा योजना के तहत छोटे कारोबारियों को लोन मुहैया कराती है जिसमें वह आपके बिजनेस का 75 से 80% पैसा आपको लोन के रूप में देगी।


क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) 8 अप्रैल, 2015 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख तक का लोन प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। यह लोन कोऑपरेटिव बैंक, RRBs, लघु वित्त बैंक, MFIs और NBFCs द्वारा दिए जाते हैं। इस योजना के तहत आप अपना व्यवसाय शुरू कर कमा सकते हैं।


1.पापड़ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट: मुद्रा योजना के तहत आप पापड़ बनाने का काम शुरू कर सकते हैं।
शुरुआती निवेश: 2.05 लाख रुपये के निवेश से यह कारोबार शुरू हो सकता है।
अधिकतम कितना लोन मिलेगा: पापड़ यूनिट के लिए 8.18 लाख रुपए का लोन मिल सकता है।
सब्सिडी का भी फायदा: पापड़ यूनिट के लिए आपको सरकार की आंत्रप्रिन्डयोर सपोर्ट स्कीम के तहत 1.91 लाख रुपए की सब्सिडी भी मिलेगी।


2.लाइट इंजीनियरिंग यूनिट: मुद्रा स्कीम के तहत आप लाइट जैसे- नट, बोलाट, वाशर या कील आदि की मैनीयुफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर सकते हैं।
शुरुआती निवेश: इस इकाई को लगाने के लिए आपको 1.88 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी।
अधिकतम कितना लोन मिलेगा: मुद्रा शकीम के तहत बैंक आपको 2.21 लाख रुपए टर्म लोन और 2.30 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल के रूप में लोन देंगे।
फायदा: एक महीने में करीब 2500 किलोग्राम नट-बोल्ट बना सकेंगे, जिससे साल भर का खर्च निकालकर लगभग 2 लाख रुपए का मुनाफा मिलेगा।


3.करी और राइस पाउडर का व्यवसाय: भारत में करी और राइस पाउडर की खपत ज्यादा है ऐसे में आप भी यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
शुरुआती निवेश: इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको 1.66 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
अधिकतम कितना लोन मिलेगा: मुद्रा योजना के तहत आपको बैंक से 3.32 लाख रुपए का टर्म लोन और 1.68 लाख रुपए का वर्किंग कैपिटल लोन मिल जाएगा।
फायदा: इस बिजनेस की शुरुआत करने का फायदा यह है कि इसके लिए आपको किसी अनुभव की जरूरत नहीं हैं।


4.वुडन फर्नीचर का व्यवसाय: अगर आप वुडन फर्नीचर का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए भी मोदी सरकार की मुद्रा योजना आपकी मदद करेगी।
शुरुआती निवेश: इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपके पास लगभग 1.85 लाख रुपए होने चाहिए।
कैसे मिलेगा लोन: मुद्रा शकीम के तहत आपको बैंक से कंपोजिट लोन के तहत लगभग 7.48 लाख रुपये का लोन मिल सकता है। इसमें आप फिक्स्ड कैपिटल के तौर पर 3.65 लाख रुपए और तीन महीने के वर्किंग कैपिटल के लिए 5.70 लाख रुपए की जरूरत है।
फायदा: इस कारोबार को शुरू करने के बाद से ही  आपको मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा, सालभर में खर्चा निकाल कर आपको 60 हजार से 1 लाख रुपये का फायदा हो सकता है।


5.कंप्‍यूटर असेंबलिंग बिजनेस: यदि आप कंप्यूटर से जुड़े हुए व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं तो कंप्‍यूटर असेंबलिंग का काम कर सकते हैं।
शुरुआती निवेश: इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको 2.70 लाख रुपए के निवेश की जरूरत पड़ेगी।
अधिकतम लोन: बैंक से आपको 6.29 लाख रुपए का लोन मिल सकता है।
फायदा: साल भर में आपको लगभग 3 लाख रुपए तक का मुनाफा हो सकता है।