Bihar Police SI Exam 2025: 18 मई को होगी बिहार पुलिस एसआई निषेध भर्ती परीक्षा, यहां देखें डिटेल्स

By Career Keeda | May 16, 2025

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा सब-इंस्पेक्टर निषेध के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक 18 मई 2025 को परीक्षा आयोजिक करवाई जाएगी। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। वहीं 03 मई 2025 को ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बिहार पुलिस एसआई निषेध अधिसूचना 2025 के जरिए कुल 28 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं।

परीक्षा का समय
बता दें कि 18 मई 2025 की सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक आयोजित होगी। परीक्षा की समयावधि दो घंटे की होगी। वहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 08:30 बजे तक पहुंचना होगा। जिससे के वह समय से पहले पहुंचकर सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर सकें।

फिजिकल दक्षता
शारीरिक दक्षता परीक्षा में कैंडिडेट्स को लंबी छलांग, गोला फेंक और दौड़ के परीक्षण होंगे। जहां पुरुषों को 6 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किमी दौड़ पूरी करना होगा। तो वहीं महिलाओं को 6 मिनट में 1 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।

पुरुषों के लिए 4 फीट की उछाल और महिलाओं के लिए 3 फीट तय किया गया है। वहीं लंबी छलांग में पुरुषों को 12 फीट और महिलाओं को 9 फीट कूदना होगा। पुरुषों को गोला फेंक में 16 पाउंड के वजन का गोला 16 फीट और महिलाओं को 12 पाउंड का गोला 10 फीट तक फेंकना होगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर मौजूद एसआई निषेध टैब पर जाएं।
इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
फिर एडमिट कार्ड चेक करें और इसको डाउनलोड करें।
वहीं भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर रख लें।