Jal Shakti Ministry Internship: जल शक्ति मंत्रालय की इंटर्नशिप में पाएं ₹15,000 स्टाइपेंड, 24 Nov 2025 तक मौका

By Career Keeda | Nov 15, 2025

अगर आपको भी सोशल मीडिया का ज्ञान है और इस क्षेत्र में रुचि है, तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से मास कम्यूनिकेशन और पत्रकारिता करने वाले छात्रों के लिए इंटर्नशिप की शुरूआत की गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, जो जल शक्ति मंत्रालय की इंटर्नशिप में शामिल होना चाहते हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट www.jalshakti-dowr.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस इंटर्नशिप में आवेदन करने की लास्ट डेट 24 नवंबर 2025 है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस इंटर्नशिप से जुड़े सभी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

कौन कर सकते हैं आवेदन
जल शक्ति मंत्रालय की इस इंटर्नशिप में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होनी आवश्यक है। इसके अलावा स्नातक, स्नातकोत्तर, पत्रकारिता, मास कम्युनिकेशन में रिसर्च स्कॉलर्स, पब्लिक रिलेशन या संबंधित क्षेत्र में अध्ययनरत होना चाहिए। इसके साथ ही कैंडिडेट्स के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी जरूरी है।

इतना मिलेगा स्टाइपेंड
इस इंटर्नशिप के तहत सिलेक्शन पाने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 15,000 रुपये का स्टाइपेंड और इंटर्नशिप खत्म होने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई
जो भी कैंडिडेट्स इस इंटर्नशिप में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वह सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.jalshakti-dowr.gov.in पर विजिट करें।
फिर वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
अब क्वालिफिकेशन की जानकारी और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को ध्यान से बढ़ लें और लास्ट में फॉर्म सबमिट करने के बाद एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।