AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट में सीनियर असिस्टेंट की नौकरी पाने का सुनहरा मौका, शुरू हुए आवेदन

By Career Keeda | Aug 06, 2025

अगर आप भी एविएशन विभाग में काम करने की चाहत रखते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 05 अगस्त से शुरू होने वाली है। ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, तो वह इस भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल्स जान सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 05 अगस्त से शुरू होगी। वहीं आवेदन की लास्ट डेट 26 अगस्त 2025 तक है। इन पदों पर आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशिल वेबसाइट aai.aero पर जाना होगा। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 32 पदों को भरा जाएगा।

योग्यता
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास कुछ जरूरी योग्यता का होना जरूरी है। सीनियर असिस्टेंट पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 30 साल तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स
सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज) - 1 पद
सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) - 10 पद
सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 21 पद

सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 36,000 से 1,10,000 रुपए तक हर महीने मिलेंगे।

एप्लिकेशन फीस
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 1000 रुपए भुगतान करना होगा। वहीं महिला, एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन को कोई भी आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा।