सरकारी टीचर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान में स्कूल लेक्चरर की 3000 से अधिक वैकेंसी निकली है। बता दें कि इस भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन निकाली है। वहीं फॉर्म 14 अगस्त 2025 से भरे जाएंगे। वहीं आवेदन की लास्ट डेट 12 सितंबर 2025 है। ऐसे में आवेदन के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स बताने जा रहे हैं।
पद की डिटेल्स
प्रध्यापक एंव कोच स्कूल शिक्षा भर्ती 2025 - 3225
क्वालिफिकेशन
इस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या फिर डिप्लोमा अनिवार्य है। वहीं हिंदी में देवनागरी लिपि और राजस्थान संस्कृति की जानकारी भी होना चाहिए। वहीं आखिरी साल की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कैंडिडेट भी इन पदों पर आवेदन कर सकता है। लेकिन इन युवाओं को आयोग के समक्ष परीक्षा से पहले शैक्षणिक अर्हता का सबूत देना होगा।
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा भी नियमों के अनुसार होना चाहिए। न्यूनतम आयु 1 जनवरी 2026 को 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
एप्लीकेशन फीस- सामान्य/ओबीसी वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये और ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस 400 रुपये देना होगा। वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग 400 रुपये एप्लिकेशन फीस लगेगी।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट
सैलरी- लेवल 12
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले होमपेज पर Apply Online के सेक्शन में जाएं।
फिर न्यू रजिस्ट्रेशन पर जातक मांगी गई डिटेल्स भरें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड जनरेट करें।
अब इसी वेबसाइट पर दोबारा लॉग इन करें।
फिर मांगी गई सभी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फॉर्म का फाइनल प्रीव्यू देखकर आवेदन शुल्क सबमिट कर दें।
भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।