Bihar PMS Scholarship: बिहार PMS स्कॉलरशिप के लिए जल्द करें आवेदन, 25 सितंबर है लास्ट मौका, चूक गए तो पछताएंगे

By Career Keeda | Sep 18, 2025

बिहार में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग वाले छात्रों के लिए पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। बता दें कि बिहार राज्य सरकार द्वारा सभी छात्रों के लिए पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप पोर्टल खोल दिया गया है। वहीं योग्य छात्र-छात्राएं ऑफिशियल पीएमएस वेबसाइट pmsonline.bihar.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 25 सितंबर 2025 है। ऐसे में इच्छुक और पात्र छात्र-छात्राएं तय डेट के अंदर PMS पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस स्कॉलरशिप के लिए योग्यता, योजनाएं और जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

आवेदन के लिए योग्यता
इस स्कॉलरशिप के आवेदन करने वाले छात्र को भारत का नागरिक होना चाहिए।
स्टूडेंट्स अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
स्टूडेंट ने पिछली कक्षा सफलतापूर्वक पास की हो।
छात्र की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

बिहार पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप में शामिल योजनाएं
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रवेशोत्तर छात्रवृत्ति योजना
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना
अनुसूचित जनजाति प्रवेशोत्तर छात्रवृत्ति योजना
अनुसूचित जाति प्रवेशोत्तर छात्रवृत्ति योजना

प्रिंटआउट संस्थान में जमा करें जरूरी डॉक्यूमेंट्स
बता दें कि जिला शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को सलाह दी गई है कि वह समय सीमा के पहले ही आवेदन पत्र को भर लें। साथ ही बैंक खाता विवरण, आधार कार्ड और आय प्रमाण पत्र जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स को भी तैयार रखें। क्योंकि समय सीमा खत्म होने के बाद या जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बिना जमा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि आवेदन के अंतिम समय में आने वाली तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए फौरन अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें। वहीं जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ प्रिंटआउट संस्थान में आवेदन पत्र जमा कर दें।

इसके साथ ही स्टूडेंट्स को यह भी ध्यान रखना होगा कि आधार संख्या बैंक खाते से बर्थ डेट के लिए Seesded है। इसलिए यह जरूर सुनिश्चित करें कि बैंक द्वारा आधार के साथ सही अकाउंट Seed किया गया है। वरना स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी। UIDAI की वेबसाइट से आधार के साथ बैंक खाता सीडिंग की स्थिति चेक की जा सकती है।