प्रगति और सक्षम स्काॅलरशिप प्रोग्राम की पूरी जानकारी, कैसे करें आवेदन जानें पूरी प्रक्रिया

By Career Keeda | May 11, 2020

भारत सरकार द्वारा छात्राओं और दिव्यांगों के लिए कई प्रकार की स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाए गए हैं, जिनके लिए पात्रता रखने वाले छात्रवृत्ति प्राप्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रक्रिया के अनुसार बनाए गए प्रावधानों पर खरा उतरने पर प्रगति व सक्षम छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं।


सक्षम छात्रवृत्ति योजना का विवरण
भारत सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के द्वारा सक्षम छात्रवृति योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसका निर्देशन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा किया जाता है। AICTE द्वारा प्रत्येक वर्ष 1000 दिव्यांग छात्रों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। दिव्यांग छात्रों को तकनीकी पाठ्यक्रम में डिप्लोमा और डिग्री कोर्स करने के लिए ये योजना बनाई गई है।


आवेदन समय- प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के जुलाई से सितंबर के बीच छात्रवृत्ति प्राप्ति अवधि एक अकादमी वर्ष


सक्षम छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के द्वारा निर्धारित की गई शर्तों के मुताबिक प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में 40 प्रतिशत से कम विकलांगता स्तर वाले व परिवार की समस्त स्त्रोतों से आने वाली वार्षिक आय 8 लाख से कम होने वाले छात्र इस योजना के लिए पात्रता रखते हैं। सक्षम छात्रवृत्ति योजना में ट्यूशन शुल्क 30 हजार से जितना भी कम हो योजना के नियम के मुताबिक मिलता है।


प्रगति छात्रवृत्ति योजना का विवरण
प्रगति छात्रवृत्ति योजना के तहत भारत की छात्राओं के कौशल विकास व ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास किया गया है। आज देश के विकास में पुरुषों के बराबर ही महिलाएं भी अपना अहम योगदान दे रही हैं। ऐसे में छात्राओं की ट्यूशन फीस देने की योजना बनाई गई है। इस योजना को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के द्वारा ही संचालित व निर्देशित किया गया है। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्राओं को मिलता है जो एआईसीटीई द्वारा ली गई सदस्य संस्थाओं में पढ़ती हैं।


प्रगति छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता
1. इस योजना के लाभ के लिए केवल छात्राओं द्वारा आवेदन किया जा सकता है।
2. आवेदन करने वाली छात्राएं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में ही अध्ययनरत होनी चाहिए।
3. आवेदन करने वाली छात्राएं प्रथम वर्ष में अध्ययनरत होनी चाहिए।
4. छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
5. आवेदक छात्राओं का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।


प्रगति छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाली ट्यूशन फीस प्रतिवर्ष 30 हजार रुपए है। इस योजना का लाभ भारत की कुल 4000 छात्राओं को प्रत्येक वर्ष मिलता है। प्रगति छात्रवृत्ति योजना व सक्षम छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.aicte.gov.in आवेदन करने की समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है।